EntertainmentInternational

अपनी कमजोरी को ताकत बनाया महोगनी गेटर ने, इस तरह से उन्होंने सबका मुँह बंद किया

अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाओ फिर देखो आसमान छूने से तुम्हें कोई नहीं रोक सकता है जी हाँ हम बात कर रहे हैं अनोखी मॉडल महोगनी गेटर की. महोगनी को जो कोई भी देखता है तो उसकी नजर सबसे पहले उसके 45 किलो के पैर पर ही पड़ती है.


दरअसल 23 वर्षीय महोगनी गेटर को Lymphedema नामक एक बीमारी है. यह बीमारी शरीर के किसी सॉफ्ट टिशू को टारगेट करती है. इसके बाद उस हिस्से में तेजी से पानी भरने लगता है. महोगनी के केस में उन्हें यह बीमारी एक पैर में हुई है. इस बीमारी से उनके शरीर का लेफ्ट पार्ट हमेशा सूजा हुआ ही रहता है.

इस बीमारी ने महोगनी को विकलांग बना दिया। उनका लेफ्ट पैर 45 किलो का हो गया. इसकी वजह से उन्हें डेली लाइफ में कई दिक्कतें होती हैं. लेकिन यही काफी नहीं था कि समाज भी उनका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटा. कई मौकों पर उनकी बॉडी को ट्रोल किया गया. कुछ लोगों ने तो पैर कटवा लेने तक की सलाह दे डाली. लेकिन इन सबसे महोगनी को कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाने का फैसला लिया.

महोगनी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने अपना विशाल पैर छिपाने की बजाय दुनिया को खुलकर दिखाया. वे इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने लगी. जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई. अब वे एक उभरती हुई मॉडल हैं. लोग उनकी तस्वीरें देखना पसंद करते हैं.