Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर-चंबल इलाक़े में माफिया बेलगाम, वन विभाग पर पथराव

ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल इलाक़े में माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं. आए दिन पुलिस, वन विभाग के अमले पर हमला कर रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात घाटीगांव के जंगल में हुई है, जिसमें वन विभाग के अमले को घेरकर उन पर पथराव हुआ. वन विभाग के अफ़सरों और जवानों ने क़रीब चालीस मिनट तक जैसे-तैसे छिपकर अपनी जान बचाई. जखौदा गाँव के पास हुई यह वारदात शनिवार की है, लेकिन यह मामला रविवार को दर्ज हुआ.यह हमला उस वक़्त हुआ जब वन विभाग की टीम अवैध उत्खनन कर रहे बदमाशों पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी. लेकिन पत्थर माफिया ने वन विभाग की टीम को घेरकर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. करीब 40 मिनट तक वन विभाग के अफसर व जवानों ने यहां –वहां छिपकर जान बचाई है. आखिर में जवाबी फायरिंग करने के बाद वन विभाग की टीम वहाँ से जैसे-तैसे बचकर निकल पाई. हमले के दौरान दो वनकर्मी घायल भी हुए हैं. घटना घाटीगांव के जंगल में बसे जखौदा गांव की है। घाटीगांव की पुलिस ने आरोपी हमलावरों पर मामला दर्ज किया है.दरअसल वन विभाग की टीम को घाटीगांव के सोन चिरैया अभयारण्य क्षेत्र में जखौदा गांव के पास अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग की टीम के एक दर्जन से ज़्यादा सदस्य जखौदा प्वाइंट पर जा पहुंचे. वहां करीब 20-25 लोग पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे थे. वन विभाग की टीम ने जब उन लोगों को घेरा तो देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उन्होंने वन विभाग के अमले को घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी.