Ajab GajabBhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

मध्य प्रदेश : खोले जायेंगे राजभवन के द्वार,आम जनता करेगी राजभवन का दीदार…

भोपाल : देश भर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। इसबार 26 जनवरी को और ज्यादा खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश  से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के खास मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा तीन दिन के लिए राजभवन आम लोगों के लिए खोले जाने का निर्देश जारी किया गया है। यहां पर हमारा संकल्प विकसित भारत चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जो की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित होगी। इसके अलावा इसके अलावा और भी क्या खास है राजभवन में आइए जानते है।

भोपाल राजभवन

झीलों के शहर भोपाल, और उसकी पहाड़ी पर बना राजभवन एक आकर्षण का केंद्र है, जो की बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है। राजभवन में सांदिपनी सभागार भी बनाया गया है जो की यहां भ्रमण करने आने वाले लोगों के लिए है। इसमें भारतीय आश्रम शिक्षा पद्धति और पठन-पाठन की सचित्र जानकारी दी गई है, इस गैलरी में करीब 30 चित्र लगे हुए हैं। इतना ही नहीं राजभवन का पंचतंत्र पार्क बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है । यहां बाघ, हिरण, मोर समेत अन्य पशु-पक्षियों की मूर्तियां लगी हैं। इसके अलावा हॉल में एक छोटा चिड़ियाघर भी बनाया है, यानि यहां आपको घूमने के साथ-साथ मनोरंजन भी मिलेगा।

लगाई जाएगी प्रदर्शनी

राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल के राजभवन को आम लोगों के लिए खोलने का निर्देश दिया है। राजभवन 25 जनवरी से 27 जनवरी तक आम लोगों के लिए खोला जाएगा। इस दौरान यहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कठपुतली शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही साथ यहां आने वालों के लिए थ्री-डी सेल्फी बूथ भी लगाए जाएंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में दो राजभवन स्थित है। एक राजधानी भोपाल में है, जबकि दूसरा राजभवन प्रदेश के एकमात्र हिलस्टेशन पचमढ़ी में स्थित है जहां राज्यपाल समय समय पर रहने के लिए जाते हैं। गणतंत्र दिवस पर भोपाल राजभवन खोला जाएगा। इसके पहले, स्वतंत्रता दिवस पर भी लोगों के लिए राजभवन खोला गया था।