मध्यप्रदेश सर्वे पार्ट: 5
“बड़ी देर कर दी हुजूर आते-आते”
सर्वे का रुझान भी कुछ शायराना सा है लोगों से जब बात किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसे ही अंदाज़ में शिवराज के बारे में बताया सवाल बहुत सामान्य था क्या शिवराज अब दोबारा आये हैं तो कुछ काम से आप खुश हैं या फिर कमलनाथ के काम से ज्यादा खुश हैं तो उन्होंने यही कहा “बड़ी देर हो गई हुज़ूर आते-आते” जब उनको काम करना था उस समय उन्होंने घोटालों की लम्बी लिस्ट तैयार कर दी हैं अब जब सरकार कामनाथ की बन गयी तो उसको गिरा कर फिर से मुख्यमंत्री बन गए हैं
मगर अब काफी देर हो गयी है पंद्रह महीनों के कार्यकम में कमलनाथ ने जनता का दिल जीत लिया है और अब जनता चाहती है फिर से उन्ही को मुख्यमंत्री के रूप में देखा जाए
वही लगभग 40% लोग शिवराज को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रहे हैं जब की कमलनाथ 60% लोगों की पसंद हैं
मतदाताओं की हाज़िर जवाबी के चलते मध्यप्रदेश का रुझान कमलनाथ के पक्ष में लग रहा है खैर अभी चुनाव में काफी समय हैं अभी और भी सर्वे सर्वे होंगे और भी रिपोर्ट आएगी इस बार का सैम्पल साइज 3000 मतदाताओं का जिसके माध्यम से ये निष्कर्ष निकाला गया हैं