Madhya PradeshSports

‘‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्टस अवार्ड’’ में चुना गया मध्य प्रदेश, लेकिन नहीं है अभी तक एक भी आईपीएल टीम.

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा खेलों के क्षेत्र में योगदान करने वाली खेल हस्तियों को इंडिया स्पोर्टस अवार्ड-2020 प्रदान किए गए। खेलों के क्षेत्र में मध्य प्रदेश मे किए जा रहे विकास और खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही अंतर्राष्ट्रीय खेल सुविधाओं के लिए मध्य प्रदेश को ‘‘बेस्ट स्टेट प्रमोटिंग स्पोर्टस अवार्ड’’ से नवाजा गया है। फिक्की द्वारा आयोजित ऑन लाईन वर्चुवल अवार्ड समारोह में यह अवार्ड प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को प्रदान किया गया.

खेल क्षेत्र में और सुधर की आवश्यकता –

केंद्र के अंदर आने वाली ये विभाग यानि की, भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित इस वर्चुअल अवार्ड समारोह में प्रदेश को चुना जाना एक अच्छा सन्देश देती है, लेकिन प्रदेश से एक भी आईपीएल टीम का ना होना, ये बात पचती नहीं है. युवा वर्ग ने कई बार इस बात की चर्चा भी की है और सभी को इंतजार है की आने वाले समय में भोपाल, इंदौर या ग्वालियर नाम से एक टीम आईपीएल में जरूर बने.