BhopalMadhya PradeshNews

पेट्रोल-डीजल और शराब से 15366 करोड़ की आय का मालिक मध्य प्रदेश

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार को पेट्रोल-डीजल और शराब से अब तक 15366 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है. वाणिज्यिक कर विभाग को 32573 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. विधानसभा में यह जानकारी वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने मनोज चावला के सवाल के लिखित जवाब में दी. उन्होंने बताया कि जनवरी तक पेट्रोल से 3844, डीजल से 4959 और शराब से 6563 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. पेट्रोल-डीजल पर कर कम करने पर कहा कि वैट कम करने संबंधी निर्णय शासन स्तर से होता है.