BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी अब होगी मध्य मेट्रो रेल कॉपोरेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड का नाम अब मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड होगा। इस बदलाव के प्रस्ताव को बुधवार को हुई गवर्निंग बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई।


कंपनी को बोर्ड बनाए जाने के संबंध में केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड के बीच 19 अगस्त 2019 को त्रिपक्षीय एम.ओ.यू. साइन किया गया था। मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि इस संबंध में अगली कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएं, ताकि इंदौर-भोपाल में मेट्रो का काम भी 3- 4 साल में पूरा किया जा सके।
बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव वित्त मनोज गोविल, कंपनी के एम.डी. नीतिश व्यास समेत कई और अधिकारी मौजूद थे।

नये बोर्ड में 5 डायरेक्टर्स होंगे
त्रिपक्षीय समझौते के मुताबिक केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट में बराबर भागीदारी होगी। इस नए बोर्ड में केंद्र सरकार के 5 डायरेक्टर और मध्यप्रदेश सरकार के एमडी सहित 5 डायरेक्टर शामिल होंगे। मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास आयुक्त इसके प्रबंध संचालक होंगे। उनके अलावा प्रमुख सचिव वित्त, राजस्व, लोक निर्माण विभाग और नगरीय विकास विभाग इसके डायरेक्टर होंगे।