BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

मध्य प्रदेश : मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी!

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी  भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है । शीतकालीन सत्र और मोहन सरकार के एक साल पूरे होने के पहले होने वाली इस बैठक को खास अहम माना जा रहा है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। दरअसल, 16 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है, वही 13 दिसंबर को मोहन सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करेगी, ऐसे में आज 10 दिसंबर शाम 6.30 से 7.30 को होने वाली कैबिनेट बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

मोहन कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर?

  • कैबिनेट बैठक में वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्ताव पर विचार कर अनुमोदन किया जाएगा। यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।
  •  राज्य शासन की ओर से उन विधेयकों को भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा, जिन्हें शीत सत्र में पेश करने की तैयारी है।
  • इसमें नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रविधान में अध्यादेश के माध्यम से परिवर्तन किया है। अब तीन वर्ष की कालावधि के पहले प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है और इसे पारित करवाने के लिए तीन चौथाई पार्षदों का समर्थन अनिवार्य किया गया है। यही प्रविधान नगर निगम के अध्यक्ष के लिए भी किया जा रहा है।
  • अनुपूरक बजट में जल जीवन मिशन सहित अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
  • स्कूल फीस के नए नियम निर्धारित किए जाएंगे।
  • जनकल्याण पर्व पर मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी तय
  • कलेक्टर गाइड लाइन की दरें बढ़ाई जा सकती हैं।इसमें एक लाख 20 हजार साइट में से आठ से नौ हजार साइट की अचल संपत्ति की पंजीयन की दरों में वृद्धि संभावित है। अगर दरें बढ़ती है तो यह दूसरा मौका है, जब एक वर्ष के भीतर दूसरी बार दरें बढ़ाई जाएगी।
  • अगली कैबिनेट बैठक पचमढ़ी में भी आयोजित की जा सकती है। इसको लेकर भी आज कोई फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले 2018 और 2022 में मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक पचमढ़ी में हुई थी।

सीएम का आज का कार्यक्रम का शेड्यूल

  • सीएम मोहन यादव आज दोपहर 1:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 3:05 पर इंदौर से मंदसौर पहुंचेंगे। यहां सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • दोपहर 3:05 पर मंदसौर से निपानिया बैजनाथ आगर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 5:50 पर सीएम भोपाल पहुंचेंगे। फिर शाम 6:05 पर मंत्रालय पहुंचेंगे, जिसके बाद शाम 6:30 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।