BhopalFEATUREDGeneralHealthIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNews

मध्य प्रदेश : 27 अगस्त तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान, घर-घर जाकर बच्चों का होगा टीकाकरण…

भोपाल : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी पहल की जा रही है। जिसके तहत जिले भर में 27 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। बता दें कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य के नियमित जांच और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

बच्चों का होगा टीकाकरण

इसे लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता बच्चों में डायरिया, निमोनिया, एनीमिया, जन्मजात विकृति और कम पोषण के मामलों की पहचान कर रहे हैं। इस अभियान के तहत, बच्चों का टीकाकरण और विटामिन ए का घोल पिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। आगे उन्होंने जानकारी दी है कि सभी विकासखण्डों में दो-दो स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां दवा के साथ-साथ शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम और अन्य तकनीशियन भी मौजूद रहेंगे।

जानें तारीख

तारीखजगह
15 जुलाईCHC नईगढ़ी, मऊगंज विकासखण्ड के PHC ढेरा, CHC रायपुर कर्चुलियान
18 जुलाईहनुमना विकासखण्ड के PHC पिपराही, जवा में PHC डभौरा, सिरमौर में CHC सेमरिया, त्योंथर में CHC चाकघाट, गंगेव में PHC लालगांव, CHC गोविंदगढ़
10 अगस्तCHC हनुमना, CHC जवा, CHC सिरमौर, CHC त्योंथर, PHC गंगेव, CHC नईगढ़ी और PHC रहट
12 अगस्तमऊगंज विकासखण्ड में PHC देवतालाब, रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में CHC गुढ़
21 अगस्तCHC मांज, रीवा जिला अस्पताल