मध्य प्रदेश : 27 अगस्त तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान, घर-घर जाकर बच्चों का होगा टीकाकरण…
भोपाल : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी पहल की जा रही है। जिसके तहत जिले भर में 27 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। बता दें कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य के नियमित जांच और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
बच्चों का होगा टीकाकरण
इसे लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता बच्चों में डायरिया, निमोनिया, एनीमिया, जन्मजात विकृति और कम पोषण के मामलों की पहचान कर रहे हैं। इस अभियान के तहत, बच्चों का टीकाकरण और विटामिन ए का घोल पिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। आगे उन्होंने जानकारी दी है कि सभी विकासखण्डों में दो-दो स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां दवा के साथ-साथ शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम और अन्य तकनीशियन भी मौजूद रहेंगे।
जानें तारीख
तारीख | जगह |
15 जुलाई | CHC नईगढ़ी, मऊगंज विकासखण्ड के PHC ढेरा, CHC रायपुर कर्चुलियान |
18 जुलाई | हनुमना विकासखण्ड के PHC पिपराही, जवा में PHC डभौरा, सिरमौर में CHC सेमरिया, त्योंथर में CHC चाकघाट, गंगेव में PHC लालगांव, CHC गोविंदगढ़ |
10 अगस्त | CHC हनुमना, CHC जवा, CHC सिरमौर, CHC त्योंथर, PHC गंगेव, CHC नईगढ़ी और PHC रहट |
12 अगस्त | मऊगंज विकासखण्ड में PHC देवतालाब, रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में CHC गुढ़ |
21 अगस्त | CHC मांज, रीवा जिला अस्पताल |