पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक, क्या है वजह?
भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पीएम मोदी के भोपाल दौरे पर उनसे मुलाकात की मांग की गई है. उनका कहना है कि वे बैठक में राज्य की समस्याओं से उन्हें अवगत कराना चाहते हैं. यह जानकारी विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने दी. रिपोर्ट के मुताबिक उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस विधायक 24 फरवरी को पीएम मोदी के भोपाल दौरे पर उनसे मिलना चाहते हैं.उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश पिछले कुछ वर्षों से कई तरह की समस्याओं और अव्यवस्था से जूझ रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सामने लोगों की चिंताओं और विकास संबंधी मुद्दों को तत्काल रखने की जरूरत है. पीएम मोदी 24 फरवरी को दो-दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं.
औद्योगिक विजन के लिए चर्चा में समिट – सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहा है. सीएम मोहन यादव का कहना है कि उनकी सरकार का मुख्य फोकस शहरी विकास पर है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश और रणनीतिक नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में मध्य प्रदेश उभर रहा है. यह समिट अपने औद्योगिक विजन के कारण भी सुर्खियों में है.
इन क्षेत्रों पर आयोजित किए जाएंगे अलग-अलग सत्र
इस समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. पहली बार है जब भोपाल में इसका आयोजन हो रहा है. सीएम मोहन यादव ने बताया कि सरकार 20 से अधिक नीतियों को पेश कर रही है जिससे निवेशकों को हर क्षेत्र में स्पष्ट रणनीति और अवसर की तस्वीर नजर आएगी. उन्होंने बताया कि आईटी, कपड़ा, फार्मा, ईवी, अक्षय ऊर्जा और ऑटोमोबाइल के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी समिट से एक दिन पहले बागेश्वर धाम भी जाएंगे.