National

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले लोग जांच करा लें

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्वीट करके दी है। इसके साथ उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. शिवराज सिंह चौहान कोरोना से संक्रमित होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘मैं कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह पर, खुद को क्वारेंटाइन कर रहा हूं. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि वे सावधानी रखें. जरा सी लापरवाही मुश्किल खड़ी कर सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कोरोना से बचने की हर संभव कोशिश की, लेकिन लोग समस्याओं को लेकर मिलते ही थे.’

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 48 हजार 895 मरीज मिले

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 13 लाख 37 हजार 22 हो चुकी है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं. शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 48 हजार 895 मरीज मिले। यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. देश में सिर्फ दो दिन में 97338 मरीज मिले। शुक्रवार को 48 हजार 443 केस सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 761 लोगों की मौत हो गई.