BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

मध्यप्रदेश बना “लीडर” राज्य, सीएम मोहन यादव बोले बड़े ही हर्ष और प्रसन्नता का विषय, पीएम को लेकर कही ये बात…

भोपाल : 16 जनवरी को भारत मंडपम में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान पीयूष गोयल ने मध्यप्रदेश को स्टेटस स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 के “लीडर” के रूप में सम्मानित किया। एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे हर्ष और प्रसन्नता का विषय बताते हुए प्रदेशवासियों को बधाइयाँ दी है।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

सीएम यादव ने सोशल मीडिया ट्विटर X पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, “बड़े ही हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है कि स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 में मध्यप्रदेश ने 1 करोड़ से अधिक जनसंख्या के साथ “लीडर” राज्य के रूप में अपना स्थान बनाया है।” उन्होनें राज्य के इस उपलब्धि का श्रेय विभाग और उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा गए उल्लेखनीय कार्यक्रमों को दिया। आगे मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ऐसे ही उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास करती रहेगी।”

ये हैं टॉप-5 राज्य

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने मंगलवार को “States Startup Ranking Framework 2022” जारी किया है। राज्यों के इस रैंकिंग में गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिल नाडु और हिमाचल प्रदेश टॉप-5 राज्य हैं। इस रैंकिंग सिस्टम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विकास और उन्नति को प्रोत्साहित करने के लिए विकसित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के संचालक रोहित सिंह ने राज्य की ओर से सम्मान ग्रहण किया।