कमलनाथ सरकार गिराने वालों को शिवराज सिंह की तरफ से लंच पार्टी
आज से एक साल पहले प्रदेश में जबरदस्त राजनैतिक भूचाल आया था. उस भूचाल में 15 सालों बाद आई कांग्रेस सरकार को मात्र 15 महीनों में इस्तीफा देना पड़ा. आज एक साल बाद कांग्रेस 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मना रही है. पार्टी मध्य प्रदेश के हर जिले में आज संविधान की रक्षा करने के लिए तिरंगा यात्रा निकालेगी. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाले दिन को ‘खुशहाली दिवस’ के रूप में मना रही है. इस मौके पर आज शिवराज सिंह ने लंच पार्टी का आयोजन किया है. जिसमें कमलनाथ सरकार को गिराने में सबसे अहम भूमिका निभाने वालों को बुलाया गया है.
भाजपा की लंच पार्टी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर तेजी से हम ले जाएं यही प्रयास है. भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड स्थापित करने वाले कमलनाथ सरकार को आज अपदस्थ किया था. आज सिंधिया जी ने और मैंने दो पौधे लगाए हैं. आज लंच भी साथ करेंगे. हमने पेड़ लगाया और यह संकल्प लिया कि मध्य प्रदेश का चहुंमुखी विकास का.
मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार गिराने वालों को अपना नमक खिला रहे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर होने वाली लंच पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया, तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया और गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहेंगे. अन्य कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. भाजपा की लंच पॉलिटिक्स पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ”मुख्यमंत्री निवास पर शिवराज जी अपना नमक उन लोगों को खिला रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस की सरकार को तोड़ा था. नमक इसलिए खिला रहे हैं कि कहीं दल बदल न हो जाए और कांग्रेस में न चले जाएं.”