Madhya Pradesh

पन्ना में फिर चमकी एक मजदूर की किस्मत, मिले 35 लाख के हीरे

पन्ना: दुनियाभर में मध्य प्रदेश का पन्ना जिला कीमती हीरों के लिए जगप्रसिद्ध है. यह हीरे खदानों से निकाले जाते हैं. इन्हीं खदानों में काम करने वाले एक मजदूर की किस्मत उस समय जगमगा उठी, जब उसे हीरा खदान से तीन हीरे मिले. इन हीरों की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये बताई जा रही है. पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आर के पांडे ने बताया कि उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान सुबल नामक व्यक्ति को साढ़े सात वजन कैरेट के तीन हीरे मिले हैं. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों ने इन हीरों की कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच आंकी है.

उन्होंने बताया कि मजदूर ने इन हीरों को कार्यालय में जमा करा दिया है. अब नियमानुसार इनकी नीलामी की जाएगी और 12 प्रतिशत टैक्स की राशि काट कर बकाया 88 प्रतिशत पैसे सुबल को दे दिए जाएंगे.