BhopalMadhya Pradesh

लूट का क्षेत्र नहीं बाँट पा रही है बीजेपी – कॉंग्रेस

मध्य प्रदेश में सोमवार को होने वाला कैबिनेट विस्तार फिलहाल टल गया है. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान के सुझाए गए लगभग सभी नामों पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मुहर लगा दी थी. लेकिन ऐन वक़्त पर नरोत्तम मिश्रा दिल्ली पहुँच गए और अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. जिस वजह से यह विस्तार फिलहाल टल गया है.

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही उठापटक पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक तंज कसा है. कांग्रेस ने ट्वीट किया कि लूट का क्षेत्र बांट नहीं पा रही बीजेपी. वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है क्योंकि ये सरकार चुनी हुई सरकार नहीं है. साथ ही शर्मा ने कहा कि बीजेपी नेताओं के बीच ही सिर फुटव्वल की नौबत है.