मध्य प्रदेश में करोड़पति खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के 3 ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी
इंदौर। मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर स्थित 3 ठिकानों पर छापेमारी की। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम भोपाल और एक टीम इंदौर के ठिकानों पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, छापे में खनिज अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है।
सर्चिंग में टीम को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज, भोपाल में बंगला, 13 लाख की ज्वैलरी, एक किलो चांदी, 9 लाख रुपए नकद, दो कार और चार दोपहिया वाहन मिले। वहीं, इंदौर में एक फ्लैट और बायपास स्थित नया मकान मिला। मकान को टीम ने सील कर दिया। टीम अभी सर्चिंग कर रही है।
भोर में छापेमारी
मंगलवार सुबह 4 बजे टीम एक टीम भोपाल में गौतम नगर और गोविंदपुरा स्थित बंगले पर कार्रवाई के लिए पहुंची। वहीं, इंदौर में पटेल नगर में एक फ्लैट पर दबिश दी। जहां वह तैनाती के दौरान रहते थे। यहां उनका एक बेटा और बेटी रहते हैं। यहां पर एक करोड़ से ज्यादा के निवेश के दस्तावेज मिले हैं। वहीं, बायपास स्थित नायता मूंडला स्थित माउंट बर्ग कॉलोनी में एक मकान मिला, जिसे सील कर दिया गया। इसके अलावा, अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
श्योपुर में तैनाती
हाल ही में शासन ने प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया है। खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। इंदौर में लोकायुक्त के इंस्पेक्टर राजकुमार सर्राफ के अनुसार, खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है।
भोपाल में कैश और वाहन मिले
सूत्रों के अनुसार, खनिज अधिकारी के भोपाल स्थित घर से 9 लाखों रुपए कैश मिले हैं। 13 लाख की गोल्ड ज्वैलरी के साथ ही जमीन के कागजात भी मिले हैं। घर से दो कार और चार दोपहिया वाहन मौजूद थे। टीम नौकरी के दौरान उनकी सैलरी के साथ संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। इंदौर में फ्लैट में सर्चिंग के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं। इंदौर में जब थे, तब वे इसी फ्लैट में रहते थे।