लोकसभा चुनाव 2024: सोनिया गांधी बोलीं, इंतजार कीजिये, एग्जिट पोल से उलट आएगा चुनाव परिणाम…
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के सभी 7 चरण पूरे हो गए अब परिणाम की बारी है, इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों ने सियासत को गरमा दिया है, अधिकांश एग्जिट पोल भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस को अपने गठबंधन की जीत का भरोसा है।
DMK नेता के.करुनानिधि की 100 वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुईं सोनिया गांधी
DMK नेता के करुनानिधि की 10 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला, करुणानिधि को सुनने का मुझे कई बार मौका मिला वे बहुत अच्छे इन्सान और अच्छे नेता थे, मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करती हूँ।
सोनिया का दावा, एग्जिट पोल से उलट आएंगे चुनाव के नतीजे
चुनाव परिणाम और एग्जिट पोल के नतीजों के सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा आप इन्तजार कीजिये और देखिये, इस बार एग्जिट पोल से बिलकुल उलट नतीजे आयेंगे। गौरतलब है कि चुनाव नतीजों से पहले लगभग सभी एग्जिट पोल ने तीसरी बार भी मोदी सरकार को बनते दिखाया है , इतना ही नहीं भाजपा और उसके गठबंधन NDA को पूर्ण बहुमत से कहीं ज्यादा सीटें जीतती दिखाई हैं।
हालाँकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A ने एग्जिट पोल को अस्व्कर करते हुए इसे मैनेज्ड और मोदी की गोदी मीडिया का एग्जिट पोल कहा है, कांग्रेस का दावा है कि हमने जो 295 का नंबर इंडी गठबंधन की सीटों का दिया है वो सही है और जमीनी है इसलिए सरकार इंडी गठबंधन की बन रही है।