Corona VirusMadhya Pradesh

ग्वालियर में फिर लगा लॉकडाउन, भोपाल में भी है लॉकडाउन के आसार

बिना तैयारियों के लगाए गए लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू हुआ. लॉकडाउन में कोरोना कुछ हद तक काबू में था लेकिन अनलॉक 2 के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है. इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

राज्य भर में 31 जुलाई तक हर रविवार लॉकडाउन करने के निर्णय के बाद अब स्थानीय प्रशासन भी शहरों और जिलों को फिर लॉकडाउन करने की तरफ बढ़ रहे हैं. राजधानी भोपाल में जहां फिर से लॉकडाउन करने की चर्चा जोर पड़ रही है. एक-दो दिन में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. वैसे भी ज्यादा संक्रमित इलाके इब्राहिमगंज को 7 दिन के लिए बंद किया गया है. वहीं ग्वालियर में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले की सभी सीमाएं सील होंगी, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सभी सदस्यों ने शहर में 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन करने पर सहमति जताई है. वहीं शिवपुरी कलेक्टर ने शहर को 19 जुलाई तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर अनुग्रह पी ने सभी व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत के बाद ये आदेश पारित किया है.