Madhya PradeshNews

अगले आदेश तक हर रविवार लॉकडाउन

राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही हैं. इन बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार ने कई जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया. फिर भी कम नहीं होते मरीजों को देख प्रदेश के तीन बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया. अब प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कोरोना मरीजों को देखते हुए अगले आदेश तक हर रविवार लॉकडाउन रहेगा. वहीं शनिवार को रात 10 बजे से ही तीनों शहर बंद हैं, रविवार को भी बंद के बाद सोमवार सुबह 6 बजे शहर खुलेंगे. ऐसे में तीनों ही शहरों में 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा.

कलेक्टर-डीआईजी उतरे मैदान में

लॉकडाउन का सख्ती से पालने करवाने राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावनिया और डीआईजी भोपाल इरशाद वाली ने खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाला. सड़क पर दोनों एक साथ मुआयना करते नजर आए. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुकान खुली रखने पर पहली बार 500 का जुर्माना और दूसरी बार गलती करने पर दुकान सील कर दी जाएगी. इस दौरान मास्क और डिस्टेंसिंग भी अनिवार्य हैं.