BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव अगले महीने होने की संभावना: मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार को कहा कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव अगले महीने होने की संभावना है।

सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उम्मीद है कि स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर अधिसूचना दिसंबर माह के अंत तक जारी हो सकती है.

उन्होंने कहा, ”ये चुनाव नए साल के पहले महीने जनवरी में हो सकते हैं। प्रदेश में नगरीय निकायों के लिए महापौर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा ही होगा और इस सिलसिले में प्रदेश सरकार पहले ही अध्यादेश ला चुकी है और (28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होने वाले) अगले विधानसभा सत्र में उसे विधेयक के रूप में पेश कर पारित कराया जाएगा।”

इंदौर एवं भोपाल नगर निगमों सहित महापौरों के पद एक साल से अधिक समय से रिक्त हैं.