लो भइया अब दाढ़ी बनवाने और फ़ोटो खिंचवाने में लगेगा जीएसटी
भोपाल: मध्य प्रदेश में अब बाल-दाढ़ी बनवाने से लेकर फोटो खिंचवाना भी महंगा होने वाला है। क्योंकि अब फोटो खिंचवाने और दाढ़ी बनवाने पर भी जीएसटी लगेगा। दरअसल, सेल्स टैक्स विभाग ने अधिकारियों को करदाता बढ़ाने का टारगेट दिया है। इसके तहत विभिन्न प्रोफेशनल्स को जीएसटी में लाने की योजना है।
टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसे दो दर्जन से ज्यादा व्यवसाय की सूची बनाई है जिन्हें जीएसटी में लाया जाएगा। इसे 20 से 40 लाख टर्नओवर वाले व्यवसाय की श्रेणी में रखा गया है। इसमें ब्यूटी पार्लर, हेयर कटिंग सैलून, केटरिंग, बड़े डीजे या बैंड, लाइट एंड साउंड, इवेंट मैनेजमेंट वाले, भोजनालय जैसी सर्विसेज, टूर एंड ट्रैवल्स संबंधी सभी सर्विसेज, आर्किटेक्ट, इंटीरियर जैसी सर्विसेज, प्लंबर सर्विसेज को रखा गया है।