मध्य प्रदेश में भी होनी चाहिए शराबबंदी – उमा भारती
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य में शराब बंदी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखा है. उमा भारती ने अपने पत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए उनसे शराब बंदी और नशा मुक्ति के लिए कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्षों और विधायकों का सहयोग लेने की अपील की है.
उमा भारती ने अपने पत्र में लिखा है कि समाज को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. इसलिए हमें नशाखोरी रोकने के बारे में सोचना चाहिए. वर्जित स्थानों पर शराब दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला अध्यक्षों और विधायकों का सहयोग लिया जाए. सामूहिक रूप से बैठकर शराब पीने की व्यवस्था बंद हो. पूर्व मुख्यमंत्री ने शराब बंदी के बाद भाजपा को मिलने वाले राजनीतिक फायदे का जिक्र भी अपने पत्र में किया है. उन्होंने गुजरात और बिहार का उदाहरण दिया है.
विष्णु दत्त शर्मा को भेजे अपने पत्र में उमा भारती ने लिखा है, ”जब से आप ने मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है, तब से पार्टी ने यशस्वी ऊंचाइयों को छुआ है. हर तरफ सफलताओं का जश्न है. मैं आपको बहुत लंबे समय से जानती हूं. आप एक धर्मशील संस्कारवान राजनेता हैं. आपको और शिवराज जी को ध्यान में रखकर ही मैं यह पत्र लिख रही हूं. इस पत्र को इसलिए सार्वजनिक करूंगी, क्योंकि इसका सार्वजनिक होना जनहित में जरूरी है.”