IPL की तरह अब एमपी के खिलाड़ियों के लिए MPL, प्रतियोगिता का शुभारंभ आज ग्वालियर में, सीएम मोहन यादव, जय शाह, कपिल देव, केंद्रीय मंत्री सिंधिया होंगे शामिल…
भोपाल : भारत में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता इन्डियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह ही अब मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग प्रतियोगिता खेली जाएगी, इसकी शुभारंभ आज शनिवार शाम ग्वालियर के नव निर्मित अंतर राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम पर किया जायेगा, शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, BCCI के सचिव जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
MPL आज से, सिंधिया बोले – मेरे पिताजी का सपना आज पूरा होने जा रहा
MPL के उद्घाटन सहित अन्य विकास कार्यों में शामिल होने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे, उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया, मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी का इंटरनेशनल स्टेडियम का सपना आज पूर्ण होने जा रहा है, 210 करोड़ की लागत से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन CM मोहन यादव जी द्वारा किया जा रहा है इसमें BCCI सचिव जय शाह, कपिल देव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
MPL में कुल 5 टीमों के बीच 12 मुकाबले होंगे, फाइनल 23 जून को
उन्होंने कहा कि जैसे देश में IPL है वैसे मध्य प्रदेश की लीग की शुरुआत की जा रही है जिसके आधार पर मध्य प्रदेश के हमारे होनहार खिलाड़ियों को एक नया अवसर मिलेगा, जो राष्ट्र पटल पर ही नहीं विश्व पटल पर भी अपना नाम करेंगे आपको बता दें कि MPL की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और GDCA के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया संभाले हुए हैं, प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं जिनके बीच 12 मुकाबले होंगे, पहला मुकाबला ग्वालियर चीताज और मालवा पैंथर्स के बीच होगा , फ़ाइनल 23 जून को खेला जायेगा।
नए मंत्रालय मिलने पर सिंधिया ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मोदी सरकार में दूरसंचार विभाग मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साहब को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे दूरसंचार मंत्रालय और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास और प्रगति इन दोनों विभागों की जिम्मेदारी मुझे दी है, सिंधिया बोले जिस तरीके से मैंने इस्पात और नागर विमानन के क्षेत्र में कार्य किया है, मेरी यही कोशिश रहेगी कि प्रधानमंत्री मोदी की आशा और अभिलाषाओं पर इन दोनों विभागों में मैं खरा उतर पाऊं, इसके लिए हमने पिछले 6 दिनों से शुरुआत भी कर दी है।