BhopalMadhya Pradesh

100 लीटर से कम दूध बेचने वाले सांची पार्लर का लाइसेंस निरस्त होगा

भोपाल। मध्यप्रदेश के दुग्ध संघ के अंतर्गत 100 लीटर प्रतिदिन से कम दूध बेचने वाले दुग्ध पार्लर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। यह निर्देश पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में दूध का संकलन 15% बढ़ा है, लेकिन कोविड-19 के चलते बिक्री में 13% की कमी आई है। पार्लर संचालक दूध के स्थान पर अन्य सामग्रियों की बिक्री पर अधिक ध्यान देते हैं। इसके अलावा शादी, समारोह आदि का स्वरूप बदलने के कारण भी घी और दुग्ध पदार्थों के विक्रय में कमी आई है।