Gwalior newsMadhya Pradesh

पहले गर्लफ्रेंड को छोड़ो, फिर ही वापस आउंगी

ग्वालियर में पति-पत्नी के रिश्ते की अजीबो-गरीब खबर है. पत्नी ने झगड़ा खत्म करने के लिए कुछ अजीबोगरीब शर्तें रखीं. जिसे पति ने मान लिया. इनमें सबसे खास शर्त थी गर्लफ्रेंड को छोड़ना. इसके अलावा और भी बातें थीं, जिन्हें युवक ने स्वीकार कर लिया. अब पति-पत्नी खुश हैं और साथ रहेंगे.

दरअसल ये मामला जबलपुर का है. यहां पिछले साल 29 अगस्त को शादी हुई थी. शादी को 9 महीने भी नहीं बीते कि पत्नी को पति पर शक हुआ. पत्नी को पता चला कि पति का किसी और लड़की से अफेयर चल रहा है. इससे उनके रिश्तों में दरार आ गई और पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई. इसके कुछ दिनों बाद महिला ने जबलपुर जिले के आधारताल में पति के खिलाफ आवेदन दिया.

इस तरह दूर किया झगड़ा

पत्नी ने पुलिस को आवेदन दिया कि पति किसी दूसरी लड़की से अफेयर चला रहा है. पुलिस ने महिला से काउंसलिंग की अनुमति ली और मामले को ग्वालियर भेज दिया. इसके बाद मीडिएटर ने दोनों से बात कर झगड़े का कारण जाना. उसे खत्म कराया. इस बीच पत्नी ने जो भी शर्त रखी पति ने उसे स्वीकार किया. अब दोनों में आपसी सहमति बन गई है. पत्नी ससुराल आने को तैयार है.

जानिए पत्नी की शर्तें

गर्लफ्रेंड को जिंदगी से दूर करना होगा. उससे कोई संबंध नहीं रखना होगा. न बातचीत होगी. रोज छोटी बातों पर झगड़ा नहीं करेगा. हर महीने की सैलरी पत्नी को देनी होगी. पति जहां भी होगा उसकी लोकेशन पत्नी को शेयर करनी होगी. जब भी पत्नी कॉल करेगी उसे पति को रिसीव करना होगा. पति बेवजह बाहर नहीं घूमेगा और टाइम पर घर आएगा.

अब वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होती है काउंसलिंग

गौरतलब है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और पुलिस विभाग एक-दूसरे से दूर रह रहे या तलाक का विचार कर रहे पति-पत्नी की मध्यस्थता के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इस पर ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर से महिला-पुरुष की काउंसलिंग की जा रही है. वर्चुअल प्लेटफॉर्म तैयार होने के बाद लोगों को अब काउंसलिंग के लिए थाने नहीं आना पड़ता, बल्कि उनकी ऑनलाइन बात कराई जाती है. वर्चुअल काउंसिलिंग भी तब कराई जाती है, जब पति-पत्नी राजी हों. जब दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो दोनों को काउंसिलिंग की लिंक दी जाती है.