Gwalior newsMadhya Pradesh

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया के बारे में जानें ऐसी बातें जो आपको चौंका देंगी

मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर के राजघराने से होने के कारण ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. खासतौर पर उनकी रॉयल लाइफ स्‍टाइल के बारे में सभी जानना चाहते हैं. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की रॉयल लाइफस्‍टाइल के साथ ही लोग उनकी वाइफ प्रियदर्शिनी सिंधिया के बारे में भी जानना चाहते हैं.

महारानी प्रियदर्शिनी सिंधिया बेहद खूबसूरत हैं. वह दूसरी सेलिब्रिटीज की तरह सोशल मीडिया पर तो ज्‍यादा एक्टिव नहीं रहती हैं मगर, सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्‍वीरे हैं जो ज्‍योतिरादित्‍या के इंस्‍टाग्राम फैन पेज पर आपको दिख जाएंगे. आज हम आपको प्रियदर्शिनी सिंधिया की तस्‍वीरों के साथ ही उनके बारे में खास बातें भी बताएंगे.

प्रियदर्शिनी सिंधिया का पूरा नाम प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया है. प्रियदर्शिनी का जन्‍म 1975 में गुजरात के बड़ौदा में मराठी गायकवाड़ राजघराने में हुआ था. प्रियदर्शिनी के पिता संग्रामसिंह गायकवाड़ बड़ौदा स्‍टेट के आखिरी शासक प्रताप सिंह राव गायकवाड़ के तीसरे पुत्र थे. 1951 में बड़ौदा स्‍टेट को भारत में मिला लिया गया था. वहीं प्रियदर्शिनी की मां आशा राजे गायकवाड़ नेपाल के राणा सामराज्‍य और राजघराने से तालुक रखती हैं.

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने मुंबई के फोर्ट कॉन्‍वेंट स्‍कूल से अपनी स्‍कूली शिक्षा और सोफिया कॉलेज से आगे की पढ़ाई पूरी की है. 12 दिसंबर 1994 को प्रियदर्शिनी और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की रॉयल रीति रिवाजों के साथ शादी की गई थी.

आपको बता दें कि एक पारिवारिक समारोह में ज्‍योतिरादित्‍य की मुलाकात प्रियदर्शिनी से हुई थी. दोनों के परिवारों ने उन्‍हें मिलवाया था. मगर, शादी का फैसला दोनों के हाथों में छोड़ दिया था. ऐसा बताया जाता है कि दोनों का कोर्टशिप पीरियड 3 साल का था. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

वर्ष 2008 में Verve’s मैग्‍जीन ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया का नाम ‘बेस्‍ट ड्रेस’ हॉल ऑफ फेम लिस्‍ट में शामिल किया था. वहीं वर्ष 2012 में फैमिना मैग्‍जीन ने भारत की 50 खूबसूरत महिलाओं में प्रियदर्शिनी का नाम शामिल किया था. वैसे आपको बता दें कि प्रियदर्शिनी सादगी की मूरत हैं. उन्‍हें किसी आयोजन या समारोह में साड़ी में ही देखा गया है. वह हमेशा ही सिर पर पल्‍ला डाले रहती हैं, जो उन्‍हें और भी ज्‍यादा रॉयल लुक देता है.

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को कई बार पति ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के साथ रैली और चुनाव प्रचार में साथ देखा गया है. वैसे प्रियदर्शिनी अपने दो बच्‍चों बेटे महाआर्यमन और बेटी अनन्‍या के पालन पोषण पर ही ध्‍यान देती हैं. साथ ही वह सिंधिया स्‍कूल, सिंधिया कन्‍या विद्यालय, जय विलास महल और उषा किरण पैलेस की देख रेख का काम भी करती हैं.

400 कमरे के महल ‘जय विलास’ में रहने वाली प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया महल के 40 कमरों में बने म्‍यूजियम की ट्रस्‍टी भी हैं. आपको बता दें कि इस महल को लेकर ही ज्‍योतिरादित्‍य और उनकी 3 बुआओं के बीच झगड़ा भी चल रहा है.