BhopalMadhya PradeshNational

लालजी टंडन से देश के राजनीतिक गलियारे में शोक

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) का मंगलवार को निधन के बाद उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश समेत देश के समूचे राजनीति गलियारे में शोक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालजी टंडन को समाजसेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई। हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। उनके निधन से दुखी हूं। टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे। वे सबके प्रिय अटलजी के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे और करीबी संबंध का आनंद लिया। दुख की इस घड़ी में टंडन के परिवार और शुभचिंतकों को मेरी संवेदना। ओम शांति।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा नेता मायावती दूसरे अन्य नेताओं ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।