Gwalior newsMadhya Pradesh

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी

आपको कोई कहे कि आप इतने हजार रुपए दो. आपकी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा. राज्य में बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर है. सरकारी नौकरी के नाम पर आप पैसे दे दोगे. राज्य में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 से अधिक युवकों से लाखों रुपए लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देने का एक मामला सामने आया है. जहां आरोपी द्वारा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का प्रतिनिधि बताकर लगभग सभी लोगों को लालच में लेकर उनसे 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये से अधिक की राशि ले ली गई और ठगी को अंजाम दिया गया. जिसकी शिकायत भवरकुआं थाने में की गई है. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल आरोपी ने जल संसाधन विभाग के सचिव के फर्जी नियुक्ति के पत्र टाइप कर दिए थे. जब पीड़ित युवक संबंधित विभाग में पत्र में लेकर पहुंचे तो पता चला की यह तो फर्जी है. इसके बाद पीड़ित मंत्री सिलावट से भी मिले, तो पुलिस को जानकारी दी गई.

फिल्मी स्टाइल में पकड़ा ठग को

इसके बाद पुलिस ने युवक को उसी के जाल में फंसाने के लिए एक युवक से फोन लगवाया कि वह नौकरी चाहता है और वह इसके लिए लाखों रुपये देने को तैयार है. आरोपी पुलिस की इस चाल को समझ नहीं सका और सांवेर से इंदौर आ गया, जिसके बाद उसे दबौच लिया गया.
ठगी के शिकार हुए अधिकतर युवा देवास जिले के रहने वाले हैं. जहां देवास में एक धार्मिक आयोजन में रोहित बैरागी नामक युवक से पीड़ित युवकों से जान पहचान हुई थी. जहां उनको रोहित बैरागी नामक युवक ने मंत्री तुलसी सिलावट का प्रतिनिधि बताया और जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलवाने का लालच दिया.