Madhya Pradesh

उज्जैन में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर

उज्जैन। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है। तीन मजदूरों काे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक मजदूर ने शराब पीने की बात खुद कही है। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। शराब उन्होंने कहां से खरीदी, इस बात की भी जानकारी की जा रही है।
घटना खाराकुआं थाना क्षेत्र की है। गाेपाल मंदिर इलाके में सुबह सड़क किनारे पांच लोगों को पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेहोशी की हालत में मिले तीन मजूदरों का इलाज शुरू किया। मरने वाले की पहचान 40 वर्षीय शंकर लाल निवासी पिपलोदा बागला और 45 वर्षीय विजय निवासी भेरूपुरा नागदा के रूप में हुई है।
शंकर किसी भी तरह का छोटा-मोटा काम कर लिया करता था। वह इंदौर में भी काम करने आया करता था। वहीं, विजय नागदा से मजदूरी करने उज्जैन आया था। वे यहां मजदूरी करने के बाद रात सड़क किनारे बिताया करते थे। बेहोशी के हालत में मिले मजदूर ने बताया कि उन्होंने कहारवाड़ी क्षेत्र से जिंजर शराब खरीदी थी।