जानिये क्यों रखते हैं बृहस्पतिवार का व्रत
ज्योतिषियों के अनुसार बृहस्पति वार की पूजा करने से घर में सुख-शांति आती है और घर में कभी धन की कमी नहीं रहती. लेकिन कम ही ये बात जानते हैं कि गुरुवार का व्रत क्यों रखा जाता है. आज हम आपको बताएंगे गुरुवार का व्रत रखने की कथा.
कथा
बहुत साल पहले की बात है। एक बात राजा था, जो बहुत दान करता था। राजा के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. राजा गुरुवार को व्रत रखता और इस दिन भूखे और गरीबों को दान करता था. लेकिन रानी को ये बात अच्छी नही लगती थी. रानी नहीं चाहती थी कि राजा दान करें और व्रत रखे. कई बार रानी ने राजा को कहा कि वो ऐसा ना करे लेकिन राजा ने हर बार रानी की बात को खारिज कर दिया.
एक दिन राजा के महल में बृहस्पतिदेव साधु के रूप में आए. राजा घर पर नहीं था. साधु ने रानी से भिक्षा मांगी तो रानी ने कहा कि मैं बहुत परेशान हो गई हूं इन दान मांगने वालों से. आप कुछ ऐसा उपाय बताएं जिससे हमारी सारी दौलत खत्म हो जाए. साधु ने कहा कि तुम अपनी दौलत को क्यों खत्म करना चाहती हो. इस पर रानी ने जवाब दिया कि मैं अपने धन को संभाल नहीं पाती. रानी ने कहा कि उसका सारा समय इस धन को संभालने में निकल जाता है.