जानिए क्या होता है रैनसमवेयर अटैक , और इससे बचने के उपाय
अमेरिकी आईटी कंपनी कासिया (Kaseya) पर हाल ही में एक बड़ा रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) हुआ है. इस साइबर हमले में कसिया के कॉर्पोरेट नेटवर्क और इसके सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वाली कम से कम 1000 कंपनियों को निशाना बनाया गया. इस साइबर अटैक को अंजाम देने का शक रशियन साइबर क्राइम ग्रुप रेविल (REvil) पर है. रैनसमवेयर अटैक एक ऐसा साइबर अटैक है, जिसमें एक मैलिशियस सॉफ्टवेयर यानी कि वायरस फाइल वाला सॉफ्टवेयर किसी के कंप्यूटर में इंटरनेट के ज़रिए इंटर कर जाता है.
कंप्यूटर में घुसा हुई वायरस फाइल पूरे सिस्टम को लॉक कर देती है, और फिर ये तब तक एक्सेस नहीं किया जा सकता जब तक इसकी मांग पूरी न कर दी जाए.दरअसल सिस्टम को अनलॉक करने के लिए हैकर पैसे मांगता है, जिसे चुकाए बिना यूज़र सिस्टम पर कोई काम नहीं कर सकता है.
पैसे लेने के लिए हैकर यूज़र के सिस्टम पर एक मैसेज पॉप-अप करता है, जिस पर लिखा होता है, ‘Pay to Unlock’. फिरौती की रकम हैकर Cryptocurrency के रूप में लेते हैं, जिससे कि यूज़र को हैकर बैंक अकाउंट का भी पता नहीं चल पाता है.
इस तरह का कंप्यूटर वायरस इतना खतरनाक होता है कि यूज़र किसी भी तरीके से अपने ज़रूरी डेटा को फिर से नहीं पा सकते हैं. वायरस अटैक ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियों और सरकारी दफ्तरों के डिवाइस पर किया जाता है जिससे उनके डेटा को चुराकर और उनके काम को रोक कर उनसे फिरौती की बड़ी रकम वसूली जा सके. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप रैनसमवेयर अटैक से बच सकते हैं…
Data Backup रखें
ज़रूरी है कि आप हमेशा अपने डेटा का बैकअप लेते रहें. सलाह दी जाती है कि आप अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को क्लाउड स्टोरेज और एक्सर्टनल डिवाइस में सेफ रखें. हालांकि बैकअप के लिए गूगल ड्राइव, वन ड्राइव जैसी सर्विस बेस्ट है.
अनजान Email पर क्लिक न करें
किसी अनजान सोर्स से आए ईमेल को ना खोलें या इन ईमेल में दिए पर क्लिक ना करें, क्योंकि यह एक तरह का स्पैम होता है, और ऐसे ईमेल खतरनाक हो सकते हैं, जिससे वायरस आने का खतरा बढ़ जाता है.
Anti-Spam Settings चेंज करें
ज्यादातर Ransomware Malwares को ईमेल के ज़रिए .exe, .vbs, या .scr files में भेजा जाता है. जैसे ही कोई यूज़र उस File को ओपन करता है, उसका सिस्टम हैक हो जाता है.
बेकार Files को Open ना करें
अपने ईमेल पर ऑनलाइन किसी भी अनजान फाइल को डाउनलोड या ओपन ना करें. इससे रैनसमवेयर अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है.
Banking वाले Email पर सावधान रहें
जिन ईमेल में आपकी बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां मौजूद हों, और आपको कोई ऐसी लिंक मिले जो देखने में स्पैम लग रही हो, तो ऐसे Links पर कभी भी क्लिक ना करें.
सिस्टम को ज़रूरी सॉफ्टवेयर से Update रखें
ध्यान रहे कि अपने कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहें.
File sharing System को Disable रखें
फाइल शेयरिंग सिस्टम को भी Disable रखें, जिससे कि बिना Admin की परमिशन से कोई भी फाइल एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर न हो सके.
अनजान IP Address को Block करें
अपने WiFi या टेलीकॉम नेटवर्क पर किसी भी अनजान IP एड्रेस को ब्लॉक करें, जिससे कि किसी तरह की हैकिंग न की जा सके.
Pop-Up बंद रखें
अपने वेब ब्राउज़र को रैनसमवेयर अटैक से बचाने के लिए सिस्टम के Pop-up को हमेशा बंद रखें. इसके लिए अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन के वेब ब्राउज़र के Settings में जाकर पॉप-अप ऑप्शन को Block करके रखें.
Firewall को ON रखें
ध्यान रहे कि अपने Windows के Firewall को हमेशा ON रखें ताकि वह सही से काम करें. हर किसी कंप्यूटर में Firewall का काम इंटरनेट पर आने-जाने वाले ट्रैफिक की जांच करना होता है. इससे वायरस वाले सॉफ्टवेयर फिल्टर हो जाते हैं और फायरवॉल उन्हें चलने नहीं देता है. इसके अलावा ये इस बात की भी पुष्टि करता है कि कौन सा नेटवर्क Trusted है और कौन सा Untrusted है.