National

जानिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में, जहाँ बैठे सकेंगे 1.10 लाख दर्शक

भारत और इंग्लैंड के 2 टेस्ट मैच अहमदाबाद में होंगे. जिसके लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच भी चुकी है. यह दोनों मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जायेंगे. अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में यहां 24 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें एसजी की गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा। 1.10 लाख दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं स्टेडियम से जुड़ी खास बातों और यहाँ की सुविधाओं के बारे में.

ट्रम्प और मोदी कर चुके हैं रैली

गुजरात के अहमदाबाद स्थित पुराने मोटेरा स्टेडियम को 2015 में पूरी तरह से तोड़ दिया गया था. 2017 में इस स्टेडियम का दोबारा निर्माण कार्य शुरू हुआ और इसे नए सिरे से सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) के नाम से अत्याधुनिक सुविधाओं और अधिक क्षमता के साथ बनाया गया. यह वही स्टेडियम हैं जहाँ साल 2020 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा रैली की थी. यह स्टेडियम गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है. इस स्टेडियम का निर्माण 1982 में किया गया था. उस वक़्त इसमें 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी लेकिन अब नए स्टेडियम में यह क्षमता बढ़कर 1.10 लाख हो गई है.

बारिश होने से नहीं होगा ज्यादा नुकसान

यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है. मैदान में एन्ट्री के लिए तीन गेट बनाये गए हैं. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड्स, क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाई गई है. स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था कुछ तरह से की गयी है कि जब भी कोई खिलाडी शॉट खेले तो वह हर किसी दर्शक को दिखाई दे. यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम है, जिसमें अभ्यास और सेंटर पिच के लिए एक ही मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. दर्शक खिलाडियों को सही से देख सकें और परछाई दृश्यता को कम न करे. इसके पूरी गोलाकर छत पर एलईडी लाइट लगाई गयी हैं.

मुख्य मैदान में हैं 11 पिचें

इस स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं, यह दुनिया में एकमात्र स्टेडियम है, जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचे हैं. स्टेडियम में चार ड्रेसिंग रूम हैं. जिसमे अत्याधुनिक जिम के साथ तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा 25 लोगों की क्षमता वाले 76 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं.
स्टेडियम में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट हैं. यहां मैदान में घास के नीचे रेत का इस्तेमाल किया गया है. जिससे बारिश होने के बाद जल्द से जल्द मैच शुरू कराया जा सके. कार और स्कूटर की पार्किंग व्यवस्था की गई है. जिसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है. स्टेडियम तक पहुंचने के मेट्रो लाइन भी लाई गई है.