Ajab GajabGwalior newsMadhya Pradesh

जानिए माधवराव सिंधिया की दूसरी संतान के बारे, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे

ग्वालियर का सिंधिया राजघराना दुनियाभर में मशहूर है. इस राजघराने के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में रहे हैं. वही ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने परिवार के तमाम सदस्यों की तरह ही राजनीति में ही हैं. फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पद संभाल रहे हैं.

गौरतलब है कि ग्वालियर के महाराज की लाइफ से जुड़ी हर बात जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं.उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे को तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक सगी बहन भी हैं. हालांकि उनका राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. चलिए आज जानते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहन कौन हैं और वह क्या करती हैं.

माधवराव सिंधिया की दो संतान हुई. उनके बेटे का नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है और बेटी का नाम चिंत्रांगदा सिंधिया है. चित्रांगदा अपने भाई ज्योतिरादित्य से उम्र में 4 वर्ष बड़ी हैं. चित्रांगदा सिंह काफी नॉर्मल लाइफ जीती हैं और लाइमलाइट से दूरी ही रही है. सिंधिया परिवार की इस बेटी की शादी कश्मीर रियासत के राजपरिवार में हुई है.

ज्योतिरादित्य सिंह की बहन चित्रांगदा के ससुराल पक्ष से भी कई सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं. उनके ससुर का नाम करण सिंह है और वे बेहद चर्चित नेता हैं. वहीं उनके पति विक्रमादित्य सिंह भी कांग्रेस पार्टी से हैं. वह जम्मू कश्मीर विधान परिषद के मेंबर रह चुके हैं.

ज्योतिरादित्य के जीजा विक्रामादित्य राजनीति के अलावा होटल बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं. कांगड़ा का बेहद मशहूर तारागढ़ रिजॉर्ट विक्रमादित्य का ही है.