जानिए देश के कुछ बड़े रेडलाइट एरिया के बारे में
सेक्स, इस शब्द को सुनते ही सब झेंप से जाते हैं. सेक्स करते सब हैं, लेकिन बात करना कोई नहीं चाहता. कोई अपने जीवनसाथी के साथ करता है तो कोई सेक्स वर्करों के साथ. भारत में सेक्स वर्करों की संख्या लाखों में है. एक बार नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (National AIDS Control Organisation) (नाको/ NACO) ने एक आंकड़ा जारी किया था. यह आंकड़ा देश के सेक्स वर्करों को लेकर था. उनके आंकड़े के आधार पर बात करें तो भारत में सेक्स वर्कर्स की संख्या तकरीबन 6.37 लाख है.
हमारे देश में रेड लाइट पर रोजाना करीब 5 लाख लोग सेक्स वर्कर के संपर्क में आते हैं. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में 110 रेड लाइट एरिया हैं. इनमे से तो कुछ ऐसे हैं, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इतना ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया हमारे देश में ही हैं.
एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया
सोनागाछी, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) हमारे देश भारत और एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां करीब 10 हजार से अधिक सेक्स वर्कर्स काम करते हैं. सोनागाछी में सैकड़ों बहुमंजिला इमारते हैं. कुछ नयी और कुछ पुरानी. इन्हीं इमारतों में सेक्स वर्कर्स रहती हैं. साथ ही यहीं पर अपने कस्टमर के साथ मिलती हैं. यह बहुत चर्चित है. यह रेडलाइट एरिया इतना फेमस है इस एरिया के ऊपर डॉक्यूमेंट्री Born into Brothels को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
मायानगरी में है देश का दूसरा सबसे बड़ा रेडलाइट एरिया
कमाठीपुरा, मुंबई रेड लाइट एरिया एक जमाने यानी 2005 से पहले देश का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया था. मगर साल 2005 में डांस बार पर बैन लगने के बाद इनकी संख्या कम हुई और अब यह देश का दूसरे सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया माना जाता है.
मुंबई की सेक्स वर्कर्स 2005 के बाद दर-दर की ठोकर खाने लगी. ऐसा कहा जाता है कि उसके बाद वहां की सेक्स वर्कर कहीं दूसरी जगह चली गईं क्योंकि उनको रहने की जगह आदि को लेकर काफी दिक्कतें होने लगी थीं.
पुणे का रेडलाइट एरिया भी है बहुत फेमस
यह महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया माना जाता है. बुधवार पेठ, पुणे में करीब 5 हजार सेक्स वर्कर काम कर रही हैं. बुधवार पेठ में करीब 400 कोठे हैं. इस तरह से यह भी हमारे देश का एक प्रमुख रेड लाइट एरिया है. जहां पर काफी संख्या में सेक्स वर्कर काम करती हैं.
संगमनगरी में है उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेडलाइट एरिया
उत्तर प्रदेश का रेड लाइट एरिया मीरगंज, प्रयागराज (इलाहाबाद) भी देश का प्रमुख रेड लाइट एरिया माना जाता है. मगर यहां पर इलीगल ट्रैफिकिंग के केस अधिक देखने को मिलते हैं. इस कारण पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. यहां पर पहले मुजरा हुआ करता था लेकिन अब देह व्यापार के लिए मशहूर है.
दिल्ली में जीबी रोड का नाम तो सुना ही होगा
देश की राजधानी में भी एक चर्चित रेड लाइट एरिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित जीबी रोड रेड लाइट एरिया देशभर में फेमस है. यहां पर करीब 2-3 हजार सेक्स वर्कर्स काम करती हैं. बड़ी-बड़ी इमारतों में यहां महिलाएं देह व्यापार करती हैं. दिल्ली के जीबी रोड पर कोठी नंबर 40 से 71 तक इन्हीं के कोठे हैं. लॉकडाउन के कारण यहां पर सेक्स वर्कर्स की संख्या अब हजार से भी कम हो गई है.
ग्वालियर का रेडलाइट एरिया रेशमपुरा है दुनियाभर में प्रसिद्ध
हाईवे के किनारे बसा गांव रेशमपुरा, इसे ग्वालियर का रेडलाइट एरिया जाता कहा है. इस रेडलाइट एरिया की लड़कियों को ट्रेनिंग देकर मुंबई के डांस बार और मिडिल-ईस्ट के देशों में भेजा जाता है. जब मुंबई में डांस बार बंद हुए तो वहां से लड़कियां वापस रेशमपुरा आ गईं. उस समय वेश्यावृत्ति ज्यादा होने लगी. ऐसा कहा जाता है कि यहाँ की लड़कियों की कमाई से ही परिवारों का खर्चा-पानी चलता है. यहाँ गाँव में बहुत अच्छे मकान बने हैं. लगभग सभी घरों में सफारी और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी जैसी गाड़ियाँ देखने को मिल जाएंगी.