BhopalMadhya Pradesh

जानिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बारे में, जिनका आज है जन्मदिन

प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से शायद शिवराज सिंह मोहब्बत हो गई चुकी है. साल 2018 में जनता ने उन्हें नकार दिया था. लेकिन एमपी की राजनीति के पक्के खिलाडी कहे जाने वाले शिवराज सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहारे वो फिर से इस पद पर काबिज हो गये. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं.

शिवराज सिंह का जन्म 5 मार्च 1959 को मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के जैत गांव में हुआ था.उनके पिता प्रेम सिंह चौहान और मां सुंदरबाई चौहान हैं. शिवराज सिंह मात्र 13 साल के ही थे, तभी से वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जुड़ गए. साल 1975 में वो मॉडल स्कूल छात्र के संघ के अध्यक्ष बने.

हर रोज करते हैं योग

शुरूआती दौर में वो बीमार रहा करते थे. जिसके पीछे वजह बताई जाती है कि वो कहीं भी कुछ भी खा लिया करते थे. एकबार तो वह काफी ज्यादा बीमार हो गए. जिसके बाद उन्होंने योग गुरु हुकुमचंद संकुशन से योग नीति की शिक्षा ली. अब वो प्रतिदिन सुबह पांच बजे उठकर आधा घंटा योग अवश्य करते हैं. वे सूर्य भगवान को पानी का अर्घ्य देते हैं, और फिर आंधा घंटा पूजा भी रोजाना करते हैं.

भोपाल वापस जरुर आते हैं

शिवराज सिंह चौहान हमेशा कोशिश करते हैं कि हर हाल में रात को अपने घर भोपाल वापस आ जाएं. सुबह सात बजे के आसपास वे अखबार पढ़ते हैं, और इसके बाद नाश्ता करते हैं. उनके नाश्ते में पपीता, एक पराठा या फिर पोहा जरूर होता है. शिवराज सिंह चौहान ने दर्शन शास्त्र में एमए किया है. उन्हें संगीत, अध्यात्म, साहित्य और घूमने-फिरने में भी खासा रूचि है.

कितनी है संपत्ति

बात अगर शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति की करें, तो इस बारे में उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में नामांकन के दौरान जानकारी दी थी. इसमें बताया गया था कि शिवराज सिंह चौहान के पास 10 करोड़ 45 लाख 82 हजार 140 रुपये हैं. वहीं, उनकी पत्नी साधना सिंह के पास सात करोड़ 30 लाख 11 हजार 866 रुपये की संपत्ति है.

नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक, साधना सिंह की संपत्ति शिवराज सिंह चौहान से दोगुनी है. जहां शिवराज सिंह चौहान के पास कोई गाड़ी नहीं है, तो वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह के पास एक एंबेसडर कार है. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है.विदिशा में शिवराज सिंह चौहान के पास एक घर है, जिसकी कीमत एक करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपये है.

क्यों बुलाया जाता है मामा

सभी लोग शिवराज सिंह चौहान को मामा कहकर बुलाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि आखिर उन्हें मामा कहकर क्यों बुलाया जाता है. शिवराज सिंह बताते हैं कि उन्होंने बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादन योजना, लक्ष्मी योजना, महिलाओं के लिए आरक्षण जैसी योजनाएं शुरू कीं. इसके बाद से ही प्रदेश की बेटियां उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं. यहां तक राज्य के बुजुर्ग भी उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं.