Madhya Pradesh

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने राष्ट्रध्वज का किया अपमान, उल्टा पकड़ा तिरंगा…

खंडवा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा तिरंगे को उल्टा लेकर फोटो खिंचाना महंगा पड़ता दिख रहा है. कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है. नगर निगम की झंडे की दुकान पर वे पहुंचे थे. उनके साथ कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर भी थीं. साथ ही अन्य कार्यकर्ता साथ थे. इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और मंत्री तिरंगा झंडा हाथ मे लेकर फ़ोटो खिंचवा रहे हैं.

फोटो सेशन के दौरान उल्टा लिए रहे तिरंगा : फोटो सेशन के दौरान सांसद को इस बात का जरा भी भान नहीं रहा कि उन्होंने झंडा उल्टा पकड़ रखा है. वे पूरे समय उल्टा झंडा लेकर खड़े रहे. इस तरह से वे देश के राष्ट्रध्वज का सरे बाजार अपमान करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई

अब सफाई दे रहे हैं सांसद : वहीं, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अब सफाई दे रहे हैं. सांसद ने कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि झंडा सीधा था या उल्टा. मुझे ध्यान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि मीडिया में आप जैसे भाई लोगो ने फोटो वायरल कर दिया होगा. लेकिन आगे से ध्यान रखूंगा कि झंडा सही पकड़ूं।