Madhya Pradesh

के जी सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि के कुलपति नियुक्त

भोपाल। के जी सुरेश, भोपाल स्थित माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नये कुलपति नियुक्त किए गए हैं। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है। उनका कार्यकाल 4 साल का होगा। लंबे समय के इंतजार के बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिला है। केजी सुरेश आरएसएस के नजदीकी रहे हैं।

भोपाल स्थित माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केजी सुरेश को पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।

जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े थे प्रभारी कुलपति
जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े फिलहाल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति थे। प्रोफेसर संजय द्विवेदी के कुलपति के पद से इस्तीफा देने के बाद से प्रभारी कुलपति का पदभार जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे के पास था। दीपक तिवारी के एमसीयू के कुलपति पद से इस्तीफा देने के बाद प्रोफेसर संजय द्विवेदी को कुलपति नियुक्त किया गया था। प्रोफेसर संजय द्विवेदी महज 2 महीने ही इस पद पर रहे। आईआइएमसी के डायरेक्टर नियुक्त होने के बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था।

इस तरह बदलते गए कुलपति

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही एमसीयू के कुलपति जगदीश उपासने को हटाया गया था। उसके बाद कमलनाथ सरकार ने दीपक तिवारी को नियुक्त किया था। तिवारी मात्र 1 साल ही इस पद पर रहे। कमलनाथ सरकार के जाते ही दीपक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को एनसीयू का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया था। लेकिन उनका भी ट्रांसफर हो गया और फिर प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी को एमसीयू का कुलपति बनाया गया। संजय द्विवेदी आईआईएमसी के डायरेक्टर बन गए इसलिए उन्होंने भी पद छोड़ दिया। उसके बाद जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे को विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया था। अब लंबे समय के इंतजार के बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति मिल गया है।