National

बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट से मचे बवाल में तीन की मौत, 60 पुलिस कर्मी घायल, 200 से अधिक वाहनों में आग लगाई, धारा 144 लागू

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक फेसबुक पोस्ट को लेकर हुई हिंसा में तीन लोगों की जान गई है और 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार हिंसा के दौरान पुलिस के वाहनों को आग के हवाले किया गया। एक बेसमेंट में करीब 200 से 250 वाहन फूंके जाने की बात भी कही जा रही है। शहर के पुलिस कमिश्नर कमल पंत का कहना है कि इस हिंसक घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए दो थाना क्षेत्रों डीजे हल्ला एवं के जी हल्ली में कर्फ्यू और बाकी शहर में धारा 144 लगाई गई है।


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को देर बेंगलुरु में एक कांग्रेस विधायक के घर के बाहर भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए गोली चलाई।बेंगलुरु की घटना पर कांग्रेस ने बयान जारी किया है। पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि बेंगलुरु में लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है, ‘हम सब लोग गांधी जी के राह पर चलकर सत्य और अहिंसा का पालन कर रहे हैं, बेंगलुरु कै सभी लोगों को शांति बनाए रखना चाहिए।


क्या है मामला

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस विधायक श्रीनिवासन के एक रिश्तेदार ने फेसबुक पर कोई पोस्ट लिख दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट वायरल होने के बाद एक वर्ग उसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी लोग उसके घर पर आए और विरोध शुरू कर दिया(

थाने के बाहर प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तोड़फोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद भीड़ ने यह सोचकर थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में रखा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश कर रहीं पुलिस टीमों के वाहनों को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिये। लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं। हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे. हम भी आपके साथ हैं। मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

मंगलवार की रात बेंगलुरु शहर में क्या हुआ

भीड़ कवल बायरासैंड्रा में स्थित कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र हुई और ‘अपमानजनक पोस्ट’ के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद भीड़ आरोपी नवीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वहां आगजनी करने लगी। बताया जा रहा है कि नवीन कांग्रेस विधायक का भतीजा है।
पुलिकेशी नगर से विधायक मूति ने एक वीडियो जारी कर भीड़ से हिंसा न करने की अपील की। मूर्ति ने अपने इस वीडियो में कहा, ‘कुछ असमाजिक तत्वों की शरारतपूर्ण कार्रवाई पर आप हिंसा का सहारा न लें।


इसी दौरान बेंगलुरु के केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

इसी दौरान डीजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भीड़ क एक दूसरे समूह ने हमला कर दिया। यहां भीड़ ने कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया और वहां तोड़फोड़ की। भीड़ के उत्पात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।


इस हिंसक घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। आगजनी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। भीड़ के हमले एवं पत्थरबाजी में करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करने के लिए बाध्य होना पड़ा। इस हिंसक घटना पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि हिंसा की इस घटना में अब तक 110 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवादास्पद फेसबुक पोस्ट करने के आरोप में नवीन को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस कमिश्नर पंत ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बेंगलुरू के पूर्वी इलाकों में पुलिस बल का भारी बंदोबस्त किया गया है।