NationalVia Social Media

कंगना और महाराष्ट्र का सियासी खेल: कंगना ने ट्वीट करके कहा की भारी मन से लौट रही हूं

मुंबई: मुंबई में 5 दिन बिताने के बाद कंगना रनोट सोमवार को बहन रंगोली के साथ मनाली के लिए रवाना हुईं। 9 सितंबर को वे मुंबई पहुंची थीं. मनाली रवाना होने से पहले एक्ट्रेस ने 2 ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारी मन से लौट रही हूं.

इससे पहले रविवार को बीएमसी की ओर से कंगना को घर के संबंध में एक नया नोटिस भेजा गया. यह उनके खार स्थित फ्लैट्स के अंदर किए गए अवैध निर्माण को लेकर है. बीएमसी का तर्क है कि एक्ट्रेस के घर पर उनके ऑफिस से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया.

कंगना मुंबई के खार वेस्ट स्थित डीबी ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहती हैं. इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट 797 वर्ग फुट, दूसरा फ्लैट 711 वर्गफीट और तीसरा फ्लैट 459 वर्गफीट का है. फिलहाल कंगना के घर में अवैध निर्माण का केस कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी.

कंगना ने कहा- भारी मन से छोड़ रही हूं मुंबई

कंगना ने ट्वीट किया, ‘‘भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं. मुझ पर हमले को लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट थे। कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी.”