BhopalMadhya Pradesh

कंगना ने बॉलीवुड को इन 8 आतंकियों से बचने का दिया बयान

मुंबई: कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. कंगना ने अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के फैसले की तारीफ की है. इसके साथ ही कंगना ने बताया कि किन आतंकियों से इंडस्ट्री को बचाना है.

कंगना ने ट्वीट किया, ‘मैं इस घोषणा की सराहना करती हूं योगी आदित्यनाथ जी. हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है, सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म इंडस्ट्री की आवश्यकता है जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाता है, जिसे हम कई कारकों के आधार पर विभाजित करते हैं, हॉलिवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है. एक उद्योग लेकिन कई फिल्म सिटीज.’

कंगना ने फिर ट्वीट किया, ‘भाई-भतीजावाद आतंकवाद, ड्रग्स माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण से जुड़ा आतंकवाद, प्रतिभा के शोषण का आतंकवाद.’