Ajab GajabFEATUREDFemaleGeneralLatestNationalNewsPoliticsVia Social Media

“मंडी” के अपमान पर भड़की कंगना, बोली- जिसे छोटी काशी कहते है उसके लिए इतनी भद्दी टिप्पणी बहुत शर्मनाक हैं, नड्डा ने मिलने दिल्ली बुलाया…

नई दिल्ली : कांग्रेस की तेज तर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया एकाउंट से की गई अभद्र टिप्पणी “मंडी का क्या भाव चल रहा है कोई बतायेगा” ने बवाल मचा दिया है, हालाँकि सुप्रिया श्रीनेत ने इस  पोस्ट को डिलीट कर सफाई भी दी है कि मैं कभी अभद्र भाषा नहीं बोलती , लेकिन लोग सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो पोस्ट कर उनसे ही सवाल कर रहे हैं उधर कंगना रनौत ने कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुःख है कि जिस छोटी से जगह मंडी को दुनिया छोटी काशी कहती है उसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी की गई है, उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष जेली नड्डा ने मुझे दिल्ली बुलाया है मैं उनसे मिलकर बताती है कि इस पर आगे क्या एक्शन लिया जायेगा?

जेपी नड्डा ने कंगना को दिल्ली बुलाया 

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ही सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दिया। मीडिया ने जब उनसे इस पर एक्शन लेने का सवाल किया तो कंगना ने कहा कि मुझे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने बुलाया है मैं उनसे मिलने दिल्ली जा रही हूँ , मैं पार्टी से ऊपर नहीं हूँ, जहाँ तक लीगल एक्शन की बात है जैसा पार्टी कहेगी वैसा किया जायेगा।

कंगना बोली- जिस मंडी को छोटी काशी मानते है उसके बारे में कांग्रेस की गंदी सोच शर्मनाक है 

उन्होंने मंडी शब्द को लेकर कांग्रेस की मानसिकता पर दुःख जताया। कंगना ने कहा कि जिस मंडी को दुनिया छोटी काशी के रूप में मानती है यहाँ महान ऋषियों ने तपस्या की, उस मंडी शहर के बारे में कांग्रेस की इतनी गंदी सोच और अभद्र टिप्पणी से हम सभी मंडीवासी और हिमाचलवासियों को बहुत दुःख पहुंचा है।कंगना बोलीं, महिला कोई भी हो,  किसी भी पेशे से जुडी हो, चाहें टीचर हो, अभिनेत्री हो, राजनीतिज्ञ हो या फिर सेक्स वर्कर ही क्यों ना हो? उसका भी अपना सम्मान है और उसके सम्मान को चोट पहुँचाने का हक़ किसी को नहीं हैं।

सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया एकाउंट से की गई कंगना पर अभद्र टिप्पणी 

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत के इन्स्टा एकाउंट , X (ट्विटर) और फेसबुक एकाउंट से कंगना रनौत के खिलाफ एक पोस्ट लिखी गई जिसने सियासी भूचाल ला दिया। एक महिला द्वारा एक महिला के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा भड़क गई, हिमाचल प्रदेश , मंडी लोकसभा क्षेत्र के निवासी सहित हिमाचल भाजपा के बड़े नेताओं ने इसका विरोध किया।

स्मृति ईरानी सहित कई भाजपा नेताओं ने किया विरोध, यूजर्स ने ट्रोल किया 

कंगना रनौत ने इसका जवाब दिया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर आपत्ति जताई। इतना ही नहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सुप्रिया श्रीनेत को ट्रोल करना शुरू कर दिया, करीब साढ़े 6 हजार लाइक्स और 1 हजार से ज्यादा कमेंट के बाद कांग्रेस नेत्री ने पोस्ट को डिलीट कर दिया।अब यूजर्स इस पर भी सवाल उठा रहे हैं।

बढ़ते बवाल के बाद सुप्रिया ने पोस्ट डिलीट की, दी सफाई, कहा ये मेरा काम नहीं  

बढ़ते विरोध के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर ही प्रतिक्रिया दी, उन्होंने X पर वीडियो मैसेज जारी किया और कहा- मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था, मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया। जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ, मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था, यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूँ, साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है।

NCW ने चुनाव आयोग में की शिकायत 

आपको ये भी बता दें कि सिर्फ सुप्रिया श्रीनेत ने ही नहीं गुजरात किसान कांग्रेस के प्रदेशसह संयोजक एच एस अहीर ने भी बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी, इन दोनों के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इसे एक महिला के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली, उसका अपमान करने वाली टिप्पणी माना है और चुनाव आयोग में इसके खिलाफ शिकायत की है , महिला आयोग ने दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।