ग्वालियर में कामायनी का मंचन आज से, आषाढ़ का एक दिन का होगा मंचन
ग्वालियर: शहर में दो दिवसीय नाट्य श्रृंखला का शुभारंभ 28 नवंबर से हो रहा है. इसमें अलग-अलग संस्थाएं आफलाइन-आनलाइन मोड पर नाटकों की प्रस्तुति देंगी. इस क्रम में कला समूह द्वारा 28 और 29 नवंबर को नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में एक नाटक ‘कामायनी की ही प्रस्तुति समूह परिसर में होगी. यह नाटक जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित महाकाव्य है. इसके निर्देशक होजाई गंबासिंह हैं. जबकि नाटक में अमितेश, अमर, देवेंद्र कुशवाह, महेंद्र सिंह, सतीश, अक्षय, पवन कुमार, गोविंद, आकाश यादव, हमराज, संदीप, आकाश गायकवाड़, बाबी, सुजाता, अंजलि, अनुजा, अनुषा, जिया और गुंजन आदि कलाकार किसी न किसी भूमिका में नजर आएंगे. वहीं 28 नवंबर को 7:30 बजे से यूट्यूब चैनल पर ‘आषाढ़ का एक दिन’ की प्रस्तुति होगी. दो घंटे के इस नाटक के निर्देशक संदीप लेले हैं, जबकि मोहन राकेश ने पटकथा को लिखा है. प्रस्तुति जयपुर का आयाम देगा. अंतिम शाम यानी 29 नवंबर को ‘चेकमेट की प्रस्तुति होगी. योगेश सोमन के लिखे इस नाटक के निर्देशक प्रशांत खिरवड़कर हैं. प्रस्तुति की अवधि दो घंटे की रहेगी। इसे भोपाल का रंगायन प्रस्तुत करेगा.