हनुमान भक्त कमलनाथ भूमि पूजन के 1 दिन पहले करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ
भोपाल : 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है.जिस दिन का इंतज़ार पूरे भारतवर्ष को था वो दिन आ गया है.वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ खुद को हनुमान भक्त भी बताते हैं.अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में उन्होंने हनुमान जी का भव्य मंदिर का भी निर्माण करवाया है.
कमलनाथ ने राम मंदिर के भूमि पूजन से एक दिन पहले अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला लिया है.
कमलनाथ जी ने ऐलान किया है कि 4 अगस्त को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कोरोना महामारी संक्रमण फैलने से रोकने की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह पाठ करें. कमलनाथ जी के इस कदम को गन्दी राजनीती से जोड़ते हुये बीजेपी के कई नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किआ किया और अपना सिकंजा कांग्रेस पर कसा.वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि बीजेपी को हनुमान चालीसा पाठ पर आपत्ति है.कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में महाकाल, राम वनगमन पथ, गौशालाएं बनाईं, सीता मंदिर के लिए प्रयास किए, लेकिन बीजेपी की 15 साल की पिछली सरकार में ऐसी कोई कोशिश नहीं की.बीजेपी को खुजली होने लगती है कांग्रेस के कोई भी अच्छा कदम उठाने पर