कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस सौदेबाजी से नहीं जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाती है
- भांडेर में कमलनाथ ने फूल सिंह बरैया के लिए मांगा जनसमर्थन
- कांग्रेस की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, कमलनाथ के नारों गूंजा सभास्थल
दतिया/भांडेर। कमलनाथ ने दतिया के भांडेर विधानसभा के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में प्रचार के दौरान कहा कि मैंने प्रदेश के नौजवानों के लिए सरकार बचाने के लिए सौदा नहीं किया। कांग्रेस सौदेबाजी कर सरकार नहीं बनाती है बल्कि जनता के समर्थन और आशीर्वाद से सरकार बनाती है। भांडेर में आयोजित सभा में भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया।
मैं युवाओं को सौदेबाजी की सरकार देकर उनका भविष्य खराब नहीं करना चाहता था। मुझे पद का लालच कभी नहीं रहा है। उन्होंने सरकारी अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि 30 दिन बाद मैं आप लोगों से बात करूंगा। कांग्रेस की सरकार उपचुनाव के बाद बनेगी।
मेरी सरकार गिराने वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि मेरा कसूर क्या था, मैंने नौजवानों को रोजगार देने का प्रयास किया, प्रदेश में निवेश कैसे आए इसके लिए प्रयास किया। मैनुयफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने का प्रयास किया। ताकि नौजवानों के भविष्य सुरक्षित हो, माफिया के खिलाफ शुद्ध के खिलाफ युद्ध किया। क्या मेरा पाप यही था जिसके कारण मेरी सरकार को गिराया गया। मैं जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे करना मेरा गुनाह था। मैंने गायों के देश में सबसे पहले गौशाला बनवाया। किसानों को आधे दाम पर बिजली दी और किसानों का कर्ज माफ किया।
महंगी से जनता को निजात दिलाने के साथ 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी क्या इसकी सजा मुझे दी गई।
लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कुछ बिकाऊ लोगों को खरीद कर सरकार बना सकते हैं शिवराज सिंह चौहान लेकिन मध्यप्रदेश की जनता और मतदाता बिकाऊ नहीं है शिवराज जी। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ये उपचुनाव नहीं मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। यह उपचुनाव तय करेगा कि मध्यप्रदेश के नौजवानों के भविष्य का।
मध्यप्रदेश विधायकों के खरीद फरोख्त से प्रदेश कलंकित हुआ, शिवराज जी ने मध्यप्रदेश बिकाऊ प्रदेश बना दिया। ये सिर्फ झूठ बोलते हैं और जनता को बरगलाने का काम करते हैं।
कमलनाथ ने कहा कि जब चुनाव नहीं होता तो शिवराज जी जेब में नारियल लेकर चल है, जब उपचुनाव होता है तो शिवराज जी जेब में दो दो नारियल लेकर चलते हैं।
शिवराज का काम सिर्फ जनता को सिर्फ गुमराह करते हैं। 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार आई, हमें 15 महीने का समय मिला, जिसमें से हम सिर्फ 11 महीने काम करने का समय मिला। कांग्रेस को बदहाल किसान, भ्रष्ट और अपराध में नंबर एक पर मध्यप्रदेश मिला था।
हमने पहले चरण 21 लाख किसानों का कर्ज माफ भी किया था। जिसे खुद शिवराज की सरकार ने माना कि प्रदेश के 26 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बचे हुए किसानों का कर्ज माफ करूंगा।