300 से हुई 600 रुपये वृद्धा पेंशन ,वहीं कन्या राशि 51000 ऐसी थी जनता की कमलनाथ सरकार
ग्वालियर: कमलनाथ सरकार 15 महीने की सरकार चली. आगामी मध्य प्रदेश उपचुनाव होने वाले हैं जिसके लिए जनता उत्साहित है. जनता का कहना है की ये चुनाव जनता का चुनाव है. चुनाव कवरेज लेने के लिये ग्वालियर खबर टीम सुमावली विधानसभा क्षेत्र पहुंची जहां अजब सिंह कुशवाहा से बात की गयी और लिया गया इंटरव्यू.
देखिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
अजब सिंह कुशवाहा ने कहा की कमलनाथ सरकार जनता की सरकार थी जिसे भाजपा ने गिरा दिया. कमलनाथ सरकार ने बिजली बिल माफ़, किसानों का कर्ज़ माफ़, वृद्धा पेंशन 300 से बढाकर 600 रुपये कर दिए थे.