Gwalior newsInterview And VideosMadhya PradeshTOP VIDEOS

शुद्ध के लिए युद्ध और ग्वालियर चंबल की जनता के विश्वास के लिये खरी उतरेगी कमलनाथ सरकार

ग्वालियर: ग्वालियर चम्बल संभाग में जनता की मांग रोजगार, विकास और शिक्षा के है. कमलनाथ सरकार ने शुद्ध के लिये युद्ध रणनीति की शुरुआत की थी. कमलनाथ का मानना है की जनता के लिये मिलावटी सरकार और मिलावटी अनाज दोनों हानिकारक है.

कमलनाथ के साथ जब ग्वालियर खबर ने खास बातचीत की तो उन्होंने कहा की मैंने 15 महीने के कार्यकाल में पेंशन, कर्ज़ माफ़ी यहां तक बिजली का बिल 100 रुपये 100 यूनिट करा रहा था. मैं 15 महीने का हिसाब देने को तैयार हूं अगर शिवराज सिंह चौहान अपने 15 सालों के हिसाब को जनता के सामने रखें.

कमलनाथ ने कहा की ग्वालियर चंबल संभाग के विकास के लिये बुनियादी मॉडल तैयार करना होगा जो क्षेत्र का विकास करेगी और ग्वालियर को अलग पहचान देगी.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जिसमें कही ग्वालियर चंबल के विकास की बात-