Interview And VideosMadhya PradeshTOP VIDEOS

ग्वालियर चंबल के विकास और मुद्दों पर खुल कर बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

ग्वालियर: ग्वालियर चंबल संभाग में आगामी 3 नवंबर को मतदान है जहां 16 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा अपनी दावेदारी पेश कर रही है. ग्वालियर चंबल के विकास की आज अगर बात करें तो ना ही उचित शिक्षा है और ना ही रोजगार. जनता का कहना है की शिक्षा कहां से ले जब स्कूल कॉलेज ही नहीं हैं. आज की 20वीं सदी में जनता के पास ना घर है और ना ही पानी की उचित व्यवस्था.

कमलनाथ ने कहा की अगर चुनाव नहीं होते तो चुनाव में लगने वाले पैसे से जनता का विकास होता. कमलनाथ ने बताया की 2020 उपचुनाव में 500 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. इन रुपयों से ग्वालियर चंबल संभाग का कितना विकास हो सकता था. भाजपा को आड़े हाथ लेते हुये कमलनाथ ने कहा भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाओं पर यकीन करती है काम पर नहीं.

कमलनाथ का इंटरव्यू जिसमें दिया आश्वासन विकास का-