Madhya Pradesh

शिवराज के मंत्रियों पर कमलनाथ की शैडो कैबिनेट नज़र

भोपाल। शिवराज सरकार के कामकाज और उनके मंत्रियों पर नजर रखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शैडो कैबिनेट का गठन किया है।
कांग्रेस सरकार में रहे मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वो बीजेपी सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर नज़र रखें। खासतौर से सिंधिया समर्थक मंत्रियों से तो नज़र ही न हटायी जाए।
कमलनाथ सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरी कांग्रेस अब शिवराज सरकार की घेराबंदी के लिए तैयार है. पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर शैडो कैबिनेट बनाने का फैसला हुआ है. कांग्रेस पार्टी के विधायक शिवराज सरकार के मंत्रियों के कामकाज की निगरानी करेंगे और तथ्यों के आधार पर गड़बड़ियों की जानकारी जनता के बीच रखेंगे.

घेरने की तैयारी


उपचुनाव में उतरने के लिए तैयार बीजेपी और कांग्रेस हर एक मुद्दे के जरिए एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में हैं। शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार में हुए काम की जांच के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया है। ये ग्रुप किसान कर्ज माफी के कई अहम फैसलों की पड़ताल कर रही है। ऐसे में कांग्रेस ने जवाबी प्लान तैयार करते हुए अब मौजूदा सरकार के कामकाज पर निगरानी रखने की तैयारी कर ली है। ताकि उप चुनाव से पहले सरकार के हर बड़े फैसले पर उसकी घेराबंदी की जा सके।