BhopalMadhya Pradesh

16 सीटों के लिए ग्वालियर में कमलनाथ करेंगे एक लाख लोगों की सभा

भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आगामी अक्टूबर माह में होने की संभावना है. ऐसे में चुनावी तैयारियों के लिए राजनीतिक दलों के पास समय कम ही बचा हुआ है. हाल ही में श्रीमंत के गढ़ ग्वालियर में भाजपा ने मेगा सदस्यता अभियान चलाकर अपना दम दिखाया था. वहीं, अब पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलानाथ भी श्रीमंत के गढ़ में ही एक मेगा शो के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके कांग्रेस द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी है. नाथ के मेगा शो ने कांग्रेस ने एक लाख से अधिक पब्लिक जुटाने का लक्ष्य बनाया है. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. ग्वालियर को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. यहां अब तक भाजपा को कांग्रेस की ओर से श्रीमंत सिंधिया की टक्कर देते आए थे. अब श्रीमंत भी भाजपा के हो गए, ऐसे में अब पहली बार कांग्रेस श्रीमंत के साथ नहीं बल्कि श्रीमंत के खिलाफ चुनाव रण में उतरेगी। जिसके लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनावी बागडोर खुद ही संभाल ली है. वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बाद श्रीमंत जब ग्वालियर पहुंचे तो जयविलास पैलेस के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 3 दिन तक बैक-टू-बैक सदस्यता महाकुंभ का आयोजन करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था. ग्वालियर में सिंधिया के शो में करीब 50000 लोग शामिल हुए थे. जिसके बाद अब कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ ग्वालियर में श्रीमंत से भी बड़ा शो करने की तैयारी में है. सिंधिया-शिवराज के अगस्त में ग्वालियर में हुए शो के जवाब में अब कमलनाथ का यहां मेगा शो होगा. दरअसल भाजपा के मेगा सदस्यता महाकुंभ के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया था कि 76 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. अब बारी कांग्रेस की है. ग्वालियर-चंबल संभाग में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके लिए कांग्रेस अब जिला, ब्लॉक, मंडल और सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेगी. वहीं पार्टी में क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय किया है. अब कमलनाथ भी सिंधिया के गढ़ से उप चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं. चुनावी प्रचार की शुरुआत करने वाली कांग्रेस पार्टी सितंबर माह के दूसरे हफ्ते में कमलनाथ के ग्वालियर दौरे की तैयारी कर ली है. कमलनाथ के दौरे को हर तरह से सफल बनाने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए ग्वालियर से लेकर भोपाल तक कई बैठकें की जा चुकी हैं. कमलनाथ के ग्वालियर दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी जिला, ब्लाक, मंडल और सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई है. पार्टी ने इस दौरान सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया है.


फिलहाल, कांग्रेस का फोकस ग्वालियर चंबल के उन नेता-कार्यकर्ताओं पर, जो भाजपा से असंतुष्ट हैं. कमलनाथ उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिला सकते हैं.

अगले सप्ताह ग्वालियर जाएंगे नाथ

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ का दौरा कार्यक्रम तैयार हो रहा है. 10 से 12 तारीख के बीच वो ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इसकी तैयारियां की जा रही है.


ग्वालियर आगमन पर जमकर हुआ था श्रीमंत का विरोध
भारतीय जनता का पार्टी के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिस तरह का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद से ही प्रदेश कांग्रेस काफी उत्साहित है. इसी सिग्नल को ट्रैक करते हुए कमलनाथ के सोशल इंजीनियर गांव-गांव से लोगों को लाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. कम से कम 100000 लोगों का टारगेट सेट किया गया है. भोपाल से लेकर चंबल के बीहड़ में चौपाल तक तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. यदि कमलनाथ के मेगा शो के दौरान कांग्रेस यदि 1 लाख लोगों का आंकड़ा जुटा लेती है तो उपचुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर होगा और जीत सुनिश्चित होगी.