कमलनाथ ही होंगे नेता प्रतिपक्ष
मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा का पहला सत्र सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह सत्र मानसून सत्र होगा. पहले विपक्ष में बीजेपी थी लेकिन अब कांग्रेस है. इस लिहाज से नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का होगा. लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा सचिवालय को नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं भेजा था.
हालांकि इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में कमलनाथ को ही नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को जल्द ही चिट्ठी भेजी जाएगी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. 5 दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सिर्फ जरूरी मुद्दों और विधेयकों पर ही चर्चा की जाएगी. वहीं विधानसभा मानसून सत्र के लिए कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं भेजा है.